Basti News | harraiyatimes
बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास में एक खाली घर से चोर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई, उस समय परिवार कप्तानगंज में आयोजित जलसे में शामिल होने गया था। वापस लौटने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई।
जानकारी के अनुसार, पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास गांव निवासी सिराज अहमद परिवार के साथ शुक्रवार की रात कप्तानगंज में आयोजित जलसे में शामिल होने गए थे। वहां से दूसरे दिन सुबह अपने घर वापस लौटे तो घर के कमरों का ताला टूटा और सामान अस्त व्यस्त मिला। इसे देख उसके होश उड़ गए।

चोरों ने खाली घर पाकर इत्मीनान से कमरों को खंगाला। कमरों के ताले टूटे मिले, सामान जगह जगह बिखरा मिला, आलमारी और बक्से का ताला भी टूटा मिला । सिराज अहमद के अनुसार घर में रखें लाखों रुपए मूल्य के जेवर जिसमें हार, पावजेब, झाला, पायल आदि शामिल है और लगभग 50 हजार रुपए नगदी गायब मिला।
चोरी की घटना की सूचना तत्काल परिवार के लोगों ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जांच-पड़ताल में जुटी है। पैकोलिया पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
Jewelery was stolen from the house of the family that went to the program
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News