IPS गोपाल कृष्ण बने बस्ती के नए कप्तान…

Basti News | IPS Gopal Krishna

एसपी बस्ती का हुआ स्थानांतरण, बस्ती एसपी बने गोपाल कृष्ण चौधरी।  आशीष श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत, सम्बद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ का कार्यभार मिला। 

UP IPS Transfer: यूपी में योगी सरकार ने रविवार रात को 11 IPS को तबादला कर दिया। वहीं, एक पीपीएस अधिकारी को भी ट्रांसफर कर दिया. इसमें बस्ती,बरेली, बिजनौर, ललितपुर,बागपत, और हमीरपुर के कप्तान बदले गए हैं. 

प्रभाकर चौधरी बरेली के कप्‍तान बनाए गए 

1998 बैच के आईपीएस अधिकारी के. सत्‍यनारायण को पुलिस महानिरीक्षक सीबीसीआईडी (CBCID) लखनऊ में तैनात किया गया है. वहीं, 2009 बैच के IPS अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया को बेरली से पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र बनया गया है. 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी को बरेली का कप्‍तान बनाया गया है. 

कहां किनको मिली जिम्‍मेदारी 

वहीं, बागपन के कप्‍तान नीरज कुमार जादौन को बिजनौर का एसपी बनाया गया है. अर्पित विजयवर्गीय को मुजफ्फरनगर से बागपत का कप्‍तान बनाकर भेजा है. दिनेश सिंह को बिजनौर से गाजियाबाद कमिश्‍नरेट संबंध किया गया है. आशीष श्रीवास्‍तव को बस्‍ती से पुलिस मुख्‍यालय संबंध किया गया है. उन्‍हें प्रतीक्षा सूची में डाला गया है. गोपाल कृष्‍ण चौधरी को ललितपुर से बस्‍ती का कप्‍तान बनाकर भेजा गया है. वहीं, अभिषेक कुमार अग्रवाल को प्रयागराज से ललितपुर का एसपी बनाया गया है. 

एक पीपीएस अधिकारी का ट्रांसफर

शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से पुलिस मुख्‍यालय संबंध करते हुए प्रतीक्षा सूची में रखा है. दीक्षा शर्मा को हमीरपुर का एसपी का चार्ज दिया गया है. वहीं, पीपीएस अधिकारी सच्चिदानंद को अपर पुलिस आयुक्‍त अपराध गाजियाबाद बनाया गया है. 

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News