illegal-cut-on-forelane: फोरलेन पर अवैध कट एक सप्ताह में बंद किया जाए

illegal-cut-on-forelane: फोरलेन पर अवैध कट एक सप्ताह में बंद किया जाए

Basti News

बस्ती। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि फोरलेन पर जो अवैध कट हैं उनको एक सप्ताह में बंद किया जाए। हाईवे पर ट्रक व बस ले आउट का निःशुल्क बोर्ड लगवाया जाए। रेलवे स्टेशन चौराहा के एक होटल के सामने की जमीन को चिह्नित करके वहां टेम्पो व टैक्सी स्टैंड बनवाया जाए।

साथ ही उन्होंने शहर का ट्रैफिक प्लान बनाने के निर्देश दिये। सांसद ने कहा कि हाईवे के किनारे जो शराब की दुकान संचालित की जा रही हैं उनको हाइवे से दूर किया जाए। हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड नियंत्रण के लिए ओवर स्पीडिंग कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। वाहनों व बाइकों के चालान को कम करने के निर्देश दिये गये।

डीएम ने कहा कि शास्त्री चौक पर जो चर्च की जमीन है वहं पर अस्थायी रूप से टैक्सी स्टैंड बनाया जाए। शहर में जो मार्ग नो इंट्री में शामिल हैं वहां तत्काल बोर्ड लगाया जाए। बस्ती-महुली मार्ग से आरटीओ ऑफिस जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, एआरटीओ प्रशासन पकंज सिंह, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खंड पीडब्ल्यूडी धनन्जय पांडेय, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-एक लोनिवि बस्ती प्रियंक मणि पांडेय, टीएसआई कामेश्वर सिंह, आरआई संजय कुमार दास, परियोजना प्रबंधक एनएचएआई गोरखपुर भावेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

illegal-cut-on-forelane: Illegal cut on forelane should be closed in a week

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News