hospital-made-center-of-excellence: महिला अस्पताल को बनाया गया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

hospital-made-center-of-excellence: महिला अस्पताल को बनाया गया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Basti News:

बस्ती। जिला महिला अस्पताल को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में डेवलप किया जा रहा है। यहां पर जिले भर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ व स्टॉफ नर्स को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवजात व प्रसूता की हाईलेवल देखभाल को सुनिश्चित करना है।

सेंटर का शुभारंभ एडी हेल्थ बस्ती मंडल डॉ. नीरज पांडेय ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नियमित सलाह के माध्यम से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जाना है। कहा कि इस सेंटर के माध्यम से डिलेवरी प्वाइंट पर तैनात स्टॉफ नर्स व एएनएम को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे नवजात व मातृ मृत्यु दर को न्यूनतम किया जा सके। न्यूट्रिशन इंडिया स्वर्ग के मंडलीय कोआर्डिनेटर डॉ. मानवेंद्र दत्त त्रिपाठी ने कहा कि तकनीकि सपोर्ट उनकी संस्था की ओर से मुहैया कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज की डॉ. अलका शुक्ला व डॉ. निष्ठा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एडी ने अस्पताल में बने केएमसी वार्ड का निरीक्षण भी किया। एसीएमओ आरसीएच डॉ. एके मिश्रा, सीएमएस जिला महिला अस्पताल डॉ. सुधांशु द्विवेदी, डीपीएम राकेश पांडेय, राजकुमार, बबिता शुक्ला आदि मौजूद रहीं।

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

hospital-made-center-of-excellence: women’s hospital made center of excellence

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News