हिंदू युवा वाहिनी के नेता अज्जू हिंदुस्तानी का परिवार..मेरा बेटा चाहता था कि महाराज जी CM बनें!

‘मेरा बेटा चाहता था कि महाराज जी CM बनें…लेकिन कोरोना से वो, उसकी मां और बहन मर गए, योगी का फोन तक नहीं आया’

बस्ती में रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के नेता अज्जू हिंदुस्तानी के परिवार के तीन लोग कोरोना की पहली वेव के दौरान 3 दिन के भीतर अपनी जान गंवा चुके हैं। अज्जू हिंदुस्तानी के पिता कहते हैं कि जिन योगी को उनका बेटा सीएम बनाने का सपना देखता था, उन्होंने फोन करके उसके परिवार का हाल तक नहीं पूछा।

बस्ती की आवास विकास कॉलोनी में बने एक मकान के बाहरी हिस्से में एक चौकी रखी है। 3-4 कुर्सियां और लकड़ी के कुछ ढेर रखे हैं। घर के अंदर की एक टाटा सफारी खड़ी है, जिसपर हिंदू युवा वाहिनी का झंडा आज भी लगा है। बाईं ओर घर जाने का रास्ता है और सामने की तरफ एक बैठने लायक छोटा सा कमरा। इस कमरे में भारत माता, भगवान श्री राम के दरबार और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कई तस्वीरें लगी हैं। हर तस्वीर में उनके साथ जो शख्स है, ये घर उसी का है और नाम अज्जू हिंदुस्तानी है। अज्जू हिंदुस्तानी वही शख्स हैं, जिन्हें इस इलाके में सीएम योगी का सबसे करीबी कहा जाता था।

बस्ती के अपने घर में बेटे की फोटो के साथ ब्रह्मवेत्ता नेवास

घर के इस कमरे में अज्जू हिंदुस्तानी के साथ योगी की चाय पीते, एनएसजी कमांडो के साथ चलते और एक कार्यक्रम की तस्वीर मौजूद है। दीवार पर कुछ और तस्वीरें टंगी हैं, एक अज्जू की मां हैं, एक उनकी बहन और एक वो खुद…इन तीनों की मौत कोरोना की पहली लहर के दौरान 3 दिन के भीतर एक के बाद एक हुई। ये सभी लोग 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं। कमरे में लगी एक चौकी पर अज्जू हिंदुस्तानी उर्फ अजय श्रीवास्तव के पिता ब्रह्मवेत्ता नेवास अपने पोते देवेश्वर नाथ के साथ बैठे हैं।

एक हाथ में लाठी और दूसरे में पोते को पकड़े ब्रह्मवेत्ता नेवास कहते हैं कि उनके बेटे अज्जू हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी के रूप में काम करते थे। सीएम योगी से उनकी नजदीकी ऐसी थी कि अज्जू का हर दिन काम सिर्फ यही था कि वह किसी तरह योगी को सीएम बना दें। वो कहते हैं कि अज्जू के बेटे का नाम देवेश्वर नाथ भी योगी आदित्यनाथ ने ही रखा था। अज्जू हर दिन सोशल मीडिया से लेकर संगठन स्तर तक हिंदू युवा वाहिनी के कामकाज में लगे रहते थे। कोरोना के वक्त में भी हिंदू युवा वाहिनी के लोगों के साथ अज्जू हिंदुस्तानी आम लोगों की मदद करते थे।

‘बेटे का नाम देवेश्वर नाथ योगी ने ही रखा था’


ब्रह्मवेत्ता नेवास 75 बरस के हैं। हाथ में लाठी लिए वो कचहरी में नोटरी का काम करते हैं, उनकी नौकरी ही इस वक्त परिवार का आसरा है। दो साल पहले वो कोरोना की त्रासदी में 2 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। एक उनका बेटा और दूसरी उनकी पत्नी हैं। ठंड में ठिठुरे हाथ और लाठी के सहारे अपने पोते देवेश्वर नाथ को देखकर ब्रह्मवेत्ता नेवास रो पड़ते हैं। कहते हैं- मुझे लगता है कि मेरा बेटा अभी वापस आ जाएगा। पोते के गाल पर हाथ रखकर कहते हैं, ‘भईया अब इसी की जिम्मेदारी है। 75 साल के हो गए हैं। लगता है इसके लिए कितना क्या कर दें। लेकिन जो है सब खुद करना है।’

‘योगी जी कई बार बस्ती आए, पर मेरे घर नहीं आ सके’


ब्रह्मवेत्ता नेवास कहते हैं, ‘मेरे बेटे का सपना था कि योगी यूपी के सीएम और देश के पीएम बन जाएं। सीएम वाला सपना पूरा हो गया, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही बेटा दुनिया से चला गया। एक ही हफ्ते में मेरे परिवार के 3 लोग कोरोना से चले गए। परिवार के नाम पर बस अज्जू की पत्नी और उनका बेटा ही जिम्मेदारी के रूप में बचा है।’ नेवास कहते हैं कि जब से उनके बेटे की मौत हुई है, सीएम योगी बस्ती में उनके घर से 2 किलोमीटर दूर तक अपने दौरे पर आ चुके हैं। लेकिन बस्ती के तमाम दौरों के बावजूद योगी ने आज तक उनके घर आना जरूरी नहीं समझा।

‘मुझे शिकायत नहीं, पर सीएम साहब फोन तो कर सकते थे’


नेवास कहते हैं, ‘मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है। लेकिन उन्हें एक बार मुझे फोन करके पूछना चाहिए था कि हम किस हाल में हैं। घर आना छोड़ दीजिए, महाराज जी ने आज तक मुझसे फोन पर बात नहीं की। मैं 75 साल का हो गया हूं, जब तक हूं बस यही सोचता हूं कि देवेश्वर (अज्जू हिंदुस्तानी के बेटे) के लिए क्या-क्या कर दूं। अगर सरकार कुछ मदद दे दे तो शायद बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो जाए।’ नेवास कहते हैं कि मैं नहीं चाहता हूं कि आप खबर लिखें और राजनीति शुरू हो जाए, लेकिन हमारी बात महाराज जी तक पहुंच जाए तो मदद होगी।

बहन बोलीं- भाभी को सरकारी नौकरी मिल जाए तो अच्छा हो


नेवास के साथ इसी चौकी पर बैठी अज्जू हिंदुस्तानी की बहन अंजना कहती हैं, ‘भाभी (अज्जू की पत्नी) को 9000 रुपये की आउटसोर्सिंग वाली नौकरी मिली हुई है। वो नौकरी कब तक है नहीं पता और ना ही इससे मिले 9000 रुपये में घर चल सकता है।’ अंजना कहती हैं कि मेरा भाई चाहता था कि योगी जी इस देश के सबसे बड़े पद तक पहुंचें। लेकिन मुझे अफसोस सा है कि उनके विधायक तक मेरे घर आकर ये नहीं पूछते कि अब हमारा परिवार कैसे रहता है।’ मैं चाहती हूं कि मेरी भाभी को सरकार एक नौकरी दे दे, जिससे कि उनका भविष्य सुरक्षित हो। अज्जू भईया अपने बच्चे को कुछ बनाना चाहते थे, सरकार अगर अब थोड़ी मदद कर दे तो आगे की जिंदगी सही ढंग से कट जाएगी।

अज्जू के इलाज के लिए मिली मदद से संतुष्टि


अंजना कहती हैं कि सीएम योगी ने अज्जू के इलाज में मदद की थी। पीजीआई तक उनका इलाज कराने के इंतजाम कराए गए थे। मुआवजे के रूप में भी कुछ पैसे भी मिले हैं। अंजना कहती हैं कि मुआवजे के पैसे से पूरा जीवन नहीं कटेगा। हालांकि वो ये कहती हैं कि उन्हें सरकार से कोई शिकायत नहीं है, वो बस ये चाहती हैं कि उनके भाई के बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाए। परिवार को बस थोड़ा सा अफसोस है कि सीएम योगी उनसे मिलने नहीं आए, पर वो ये भी कहती हैं कि वो नहीं चाहतीं कि इसे पॉलिटिकल मुद्दा बनाया जाए।

Note : यह लेख नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर से लिया गया है।