हर्रैया न्यूज़ टुडे | व्यापारी हुआ गायब, लावारिस मिली बाईक

हर्रैया। कस्बे से सटे तेनुआ गांव निवासी मुर्गा व्यापारी सोमवार रात से लापता हैं। मंगलवार को व्यापारी के परिजन थाने में तहरीर दी है। उन्होंने अपहरण होने की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।


तेनुआ गांव निवासी बब्बन (40) पोल्ट्री फार्म के संचालक हैं। कस्बा निवासी आजाद के यहां मुर्गियों की सप्लाई करते हैं। सोमवार को बेचे गए मुर्गों की बकाया लेने महुघाट गांव जाने की बात कहकर बाइक से रात करीब पौने दस बजे घर से निकले। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। ढूंढने निकले परिजनों को महुघाट गांव से पहले हाइवे के किनारे एक दुकान के सामने बाइक लावारिस खड़ी मिली। जिसके बाद मंगलवार को बब्बन के परिजन गांव वालों के साथ सुबह थाने पर पहुंचे। अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। परिजनों ने बताया कि रात से ही मोबाइल बंद होने से अनहोनी की शंका में सभी परेशान हैं। थानेदार विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। किसी से कोई दुश्मनी की बात सामने नहीं आ रही है। पुलिस हर पहलू पर गौर करते हुए जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में चिकन बेचने वाले कसबे के तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisement