Harraiya Latest News : दो पक्षों में मारपीट,चार घायल

Fight between two sides, four injured

Harraiya Latest News : दो पक्षों में मारपीट,चार घायल

Harraiya, Basti | Harraiya Times News Service

हरैया थाना क्षेत्र के पनेरा भारी गाव में सोमवार की सुबह आठ बजे पुरानी रंजिश को लेकर रामसुख व नंन्दन तिवारी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के रामसुख पुत्र रामप्रसाद, प्रीती देवी पत्नी अनिल एंव जयचंद पुत्र लक्ष्मन, अनिल कुमार पुत्र रामसुख घायल हो गए।

पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी हरैया भेजवाया। पुलिस ने पीड़िता कुसुम देवी की तहरीर पर दूसरे पक्ष के रिषभ तिवारी, वेदप्रकाश, नंन्दन तिवारी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक बिदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।