Harraiya, Basti : माधव बने हर्रैया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री बलदेव
बार एसोसिएशन हर्रैया का चुनाव मंगलवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। सुबह से दोपहर तक हुए मतदान के बाद शाम को मतगणना के मुताबिक माधव प्रसाद तिवारी अध्यक्ष और बलदेव पाठक महामंत्री निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित विजयी प्रत्याशियों का साथी अधिवक्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया।
मंगलवार को सुबह दस बजे से बार हाल में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के लिए मतदान शुरू हुआ। दोपहर बाद ढाई बजे समाप्त हुए मतदान में 242 के सापेक्ष कुल 228 मत पड़े। अपराह्न तीन बजे से बार हाल में चुनाव अधिकारी कृपाशंकर यादव, सहायक चुनाव अधिकारी उमाशंकर दूबे, रामजनक पांडेय तथा एर्ल्डस कमेटी के चेयरमैन भागवत प्रसाद मिश्र की देखरेख मे मतगणना शुरू हुई। शाम चार बजे गणना समाप्त हुई।
चुनाव अधिकारी कृपाशंकर यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कुल 228 मत पड़े जिसमें एक मत अवैध रहा। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार माधव प्रसाद तिवारी को 67 और निकटतम प्रतिद्वंदी इंद्रजीत सिंह को 58 मत मिला। अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार अरविंद पांडे को 57 और उमाकांत तिवारी को 45 मत मिला।
जनरल सेक्रेटरी पद पर बलदेव पाठक को 96 और निकटतम प्रतिद्वंदी अमरनाथ पांडे को 67, चंद्रशेखर शर्मा को 2, तुलसीराम को 12, राजेंद्र सिंह को 46 और रामशरण पांडे को 5 मत मिला। चुनाव अधिकारी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर बार के पूर्व अध्यक्ष महिनाथ तिवारी, विष्णुकांत मिश्र, राघवेंद्र पाठक, शुभनंदन पांडेय, काली प्रसाद शुक्ल, बलदेव यादव, बाल कृष्ण पांडेय, हृदयराम आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।