हरैया बस्ती न्यूज : संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिली महिला बैंक मैनेजर
महराजगंज (बस्ती)। कस्बे के एसबीआई की महिला बैंक मैनेजर सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में अपने कमरे में बेहोश पाई गईं। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज भेजवाया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहां से बैंक सहकर्मियों ने उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुंवर ने बताया कि परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं। लखनऊ के तेलीबाग इलाके के रहने वाली सुजाता रानी (32) पुत्री सूबेदार राम दयाल महराजगंज कस्बे के एसबीआई शाखा में मैनेजर पद पर तैनात हैं। वह कप्तानगंज कस्बे के पंडुल रोड पर किराए के मकान में रहती हैं। सोमवार सुबह सुजाता के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला। जिससे देखकर आसपास के लोगों ने आवाज लगाई। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण बगल के लोगों ने सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस 11 बजे सबकी मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर महिला कांस्टेबल ने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि नहाते समय सुजाता बेहोश हुई थीं।
Read Also: बस्ती मुंडेरवा : चौकी इंचार्ज ने तैश में आकर हेड कांस्टेबल पर सरकारी पिस्टल तान दी!