Harraiya Times :
Guar Basti News Today : बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच-गौर मार्ग पर शिवपुर गांव के निकट बाइक से बभनान जा रहे एक युवक को शनिवार की देर अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गौर पुलिस के अनुसार युवक की पहचान पैकोलिया थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 6 लक्ष्मी बाई नगर के मोहम्मद आवेश के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
Advertisement
Advertisement