Gonda news: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के 289 मदरसों में फर्जीवाड़े पर शासन से कार्रवाई शुरू

गोंडा:  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के 289 मदरसों में फर्जीवाड़े पर शासन से कार्रवाई शुरू| शासन ने अनियमितता करने वाले 82 मदरसों को अनुदान सूची से किया बाहर| 82 मदरसों को अनुदान से बाहर किए जाने से दो सौ से अधिक शिक्षकों का मानदेय रोक|

जिले के सभी 289 मदरसों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी| हाफिज शिक्षकों की नियुक्ति के मामलों में भी की जा रही छानबीन| शासन को भेजी जा रही पूरे मामले की रिपोर्ट,शासन स्तर से ही होनी है कार्रवाई|

Advertisement

पहले जिले के 371 मदरसों को आधुनिकीकरण योजना का मिल रहा था लाभ| अब जिले के 289 मदरसों को ही मिल रहा है आधुनिकीकरण योजना का लाभ| गोंडा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन सिंह ने फोन पर दी जानकारी।

Advertisement