Gotwa-Basti-News: हादसे में घायल बालिका की मौत

Rate this post

📍गोटवा बाजार । हर्रैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस

नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुरैना चौराहे पर शनिवार शाम हादसे में घायल छह वर्षीय बालिका घायल हो गई थी। इलाज के दौरान रविवार रात दो बजे उसकी मौत हो गई।


पिता गणेश ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का आरोप लगाया है। तहरीर में बताया गया है कि शनिवार शाम को उसकी पुत्री महिमा और उसके भाई सर्वजीत की पुत्री मधु पुरैना चौराहे से राखी खरीद कर आ रहीं थी।

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल चालक ने पीछे से दोनों को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। मधु का इलाज शहर के चिकित्सक के यहां चल रहा है। वहीं महिमा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, गोरखपुर से डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ के एक निजी मेडिकल सेंटर में उसकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।