Girl-Suicide-in-basti-news: The dead body of the girl was found hanging inside the house with the help of a scarf tied in a ball.
Basti News| Suicide Case
बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के दुहवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव घर के अंदर बल्ली में बधे दुपट्टे के सहारे लटका पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुहवा निवासी वाहिदुल हसन मुंबई में रहते हैं। उनकी पत्नी रकीबुन्निशा अपनी 18 वर्षीय पुत्री आबिदा के साथ गांव में रहती थीं। सोमवार दोपहर उसका शव लटका मिला।
इसकी सूचना मृतका की मां रकीबुन्निशा ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिटी आलोक प्रसाद ने घटना के संबंध में परिवार के लोगों से पूछताछ की। सीओ सिटी आलोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि मृतका के चचेरे भाई से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी।
फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया। थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला देखने से आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। मृतका की मां रकीबुन्निशा की सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Keywords: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र,दुहवा निवासी वाहिदुल हसन मुंबई,वाल्टरगंज Latest Hindi News, वाल्टरगंज Breaking News, Find all वाल्टरगंज से जुड़ी खबरें
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News