Gamini Singla Biography, Age, UPSC Rank, Marks, Coaching details

Gamini Singla Biography, Age, UPSC Rank, Marks, Coaching details

UPSC Topper Gamini Singla Biography : गामिनी सिंगला का जीवन परिचय

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को डिक्लेयर किया गया। जिसमें श्रुति शर्मा ने पहली रैंक हासिल की। टॉप करने वाली श्रुति बिजनौर में जन्मी हैं और दिल्ली से हिस्ट्री की पढ़ाई की है। जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल ने और तीसरी रैंक गामिनी सिंगला के नाम रही। टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 4 लड़कियां रहीं।

685 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन, 80 का रिजल्ट प्रोविजनल


संघ लोक सेवा आयोग की रिजल्ट लिस्ट के मुताबिक, 685 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन UPSC ने तीन राउंड- प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। इनके अलावा 80 उम्मीदवारों की दावेदारी प्रोविजनल है। Gamini Singla Biography

यह था एग्जाम का ओवर ऑल शेड्यूल


UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को हुई थी। जिसका रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी हुआ। मेन्स एग्जाम 7 से 16 जनवरी 2022 तक चला था। जिसके रिजल्ट 17 मार्च 2022 को आए थे। इसके बाद तीसरे राउंड इंटरव्यू का दौर 5 अप्रैल को शुरू होकर 26 मई तक चला। इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया।Gamini Singla Biography

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर

  • पहला स्थान – श्रुति शर्मा
  • दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
  • तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
  • चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
  • पांचवां स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
  • छठा स्थान – यक्ष चौधरी
  • सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
  • आठवां स्थान – इशिता राठी
  • नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
  • दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा
  • इस वेबसाइट पर देखें UPSC CSE Result
  • upsconline.nic.in
  • upsc.gov.in
  • रिजल्ट देखने के लिए इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो
  • स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: होम पेज पर मौजूद UPSC CSE फाइनल रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: पीडीएफ पैटर्न में अंतिम परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 4: परिणाम और रोल नंबर की जांच करें और पेज डाउनलोड करें।
  • स्टेप 5: आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

पिछले साल भी टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं शामिल

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में पांच लड़कियों ने बाजी मारी थी। इनमें से जागृति अवस्थी की सेकंड रैंक थी। उन्होंने 1052 अंक हासिल किए थे। तीसरे स्थान पर अंकिता जैन, पांचवें स्थान पर ममता यादव तो 6 नंबर पर मीरा के ने नाम कमाया। वहीं अपाला मिश्रा को 9 वीं रैंक मिली थी। Gamini Singla Biography