रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर यानी टीसी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी

रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर यानी टीसी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी

बस्ती। रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर यानी टीसी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

नगर थानाक्षेत्र के कैथवलिया


नगर थानाक्षेत्र के कैथवलिया लाला निवासी रामचन्दर चतुर्वेदी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि कोतवाली थानाक्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी रमन शुक्ला, किशन शुक्ला और सत्यराम शुक्ला ने उनके बेटे की रेलवे में टिकट कलेक्टर के पद पर नौकरी दिलवाने की बात कही। इसके बदले में छह लाख रुपये उनसे ले लिया।

नौकरी न लग पाने पर

नौकरी न लग पाने पर जब पैसा वापस मांगा तो आरोपी भड़क गए। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। कोतवाली में तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी, अमानत में खयानत व अपशब्द कहने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसएसआई दुर्गा प्रसाद पांडेय को सौंपी गई है।