बस्ती न्यूज़: पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह समेत 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में परसरामपुर पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह समेत 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए प्रशासन स्तर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) के प्रभारी अनिल कुमार चौरसिया की तहरीर पर कार्रवाई की गयी है. बसपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह को हरैया सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह शनिवार की देर शाम अपने काफिले के साथ परसरामपुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर में एक समर्थक के घर पहुंचे. एफएसटी अनिल कुमार चौरसिया ने परसरामपुर पुलिस को शिकायत दी है कि पूर्व मंत्री अपने 30-35 समर्थकों के साथ गोपीनाथपुर निवासी दिनेश कुमार वर्मा के घर पहुंचे थे. धारा 144 लागू होने के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किसी ने भी मास्क नहीं पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. थाना प्रभारी परसरामपुर आलोक सोनी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी राजकिशोर सिंह, दिनेश कुमार वर्मा समेत 33 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर अजय कुमार भारती को सौंपा गया है।