Basti News: गांव में रास्ते में खड़ी बारात की पिकअप को हटाने को लेकर बारात व ग्रामीणों के बीच मारपीट

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  सोन्हा थाना क्षेत्र के परसा कुतुब गांव में रास्ते में खड़ी बारात की पिकअप को हटाने को लेकर बारात व ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गयी. विवाद में एक महिला समेत आठ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परसा कुतुब निवासी रफीक के बेटे अब्दुल सईद की बहन की शादी हुई थी. जुलूस सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया गांव से निकला. बताया जा रहा है कि शाम विदाई का सामान लोड करने के लिए बारात की पिकअप घर के सामने फुटपाथ पर खड़ी थी. इससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी।

उसी समय विशाल का पुत्र गंगाराम अपनी मोटरसाइकिल से गुजर रहा था। पिकअप चालक से उसकी कहासुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। बीच बचाव में आए गांव की रामकली और भोला गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट में आधा दर्जन बाराती भी घायल हो गए। विवाद में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। सोनहा पुलिस ने विवाद शांत कराया और बारात रवाना कर दी। एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.