Basti politics news jitendra chaudhary nandu passed away : उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले के सदर सीट से दो बार विधायक रहे जितेंद्र चौधरी का बुधवार को निधन हो गया. वह हाल ही में बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हुए थे.
जितेंद्र चौधरी उर्फ नंदू चौधरी बसपा से दो बार विधायक रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे
उनके निधन पर सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव ने लिखा कि समाजवादी पार्टी बस्ती के वरिष्ठ नेता,लगातार दो बार के विधायक रहे आदरणीय जीतेंद्र कुमार चौधरी उर्फ नन्दू चौधरी जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बस्ती सदर विधानसभा से विधायक रहे श्री जितेंद्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति!
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 1, 2022
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/zTZbE1dv4n