Etah: Tractor-trolley overturned uncontrollably, one dead, four injured, driver absconding
Etah News | Harraiya Times
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। गाड़ी को सड़क से किनारे करवाकर यातायात तो बहाल कराया।
जसरथपुर थाना क्षेत्र के भदुइया मठ गांव निवासी बलवीर सिंह (55), नगला उम्मेद गांव निवासी यशवंत सिंह, दुष्यंत सिंह, रवेंद्र सिंह और सतेंद्र सिंह के साथ अलीगंज गए हुए थे। काम समाप्त होने के बाद वहां से वापस गांव के लिए लौट रहे थे। अलीगंज थाना क्षेत्र में तिसौली मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में सभी लोग गंभूर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बलवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तिसौली मोड़ पर काशीराम कॉलोनी के पास हादसा हुआ है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चरी भेजा गया है। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
Note : This story is auto-generated from a syndicated feed. Harraiya Times holds no responsibility for its content.