Essay Writing Competition in Basti : स्वतंत्रता संग्राम में बस्ती के योगदान पर हुई निबंध प्रतियोगिता
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कार भारती बस्ती इकाई ने ‘स्वतंत्रता संग्राम में बस्ती का योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जिले के छह विद्यालयों में हुई।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए डॉ. कैप्टन पीएल मिश्रा ने बताया कि सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग में उर्मिला पांडे, ललिता श्रीवास्तव एवं सरिता शुक्ला, वरिष्ठ विद्या मंदिर रामबाग में ओम प्रकाश पांडेय, राजेश मिश्रा, सावित्री विद्या विहार में कुलदीप सिंह, शालिनी मिश्रा, दिव्या त्रिपाठी, सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कॉलोनी बस्ती में कमला वर्मा, उषा पांडेय के देखरेख में प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का पर्यवेक्षण डॉक्टर कैप्टन पीएल मिश्रा, सत्या मिश्रा एवं रत्नेश पांडेय ने किया। प्रतियोगिता का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। प्रतियोगिता संचालन में प्रियंका सिंह, प्रतिमा सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश राम त्रिपाठी, विनय कुमार मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, जगदीश मिश्रा आदि का सहयोग रहा।