Elected-Presidents-Of-Co-operatives-Basti: बाबूराम, मानिकराम और यमुना प्रसाद बने सहकारी समिति के अध्यक्ष

Elected-Presidents-Of-Co-operatives-Basti: बाबूराम, मानिकराम और यमुना प्रसाद बने सहकारी समिति के अध्यक्ष

बनकटी/टिनिच। साधन सहकारी समिति खोरिया बसौढ़ी और टिनिच के संचालक मंडल के सदस्यों का चुनाव हुआ। बनकटी प्रतिनिधि के अनुसार देईसाड़ से बाबूराम चौधरी ने जीत दर्ज की। उन्हें 20 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी अर्जुन चौधरी को सात मतों से संतोष करना पड़ा। निर्वाचन अधिकारी श्वेता ने बताया कि कुल 28 मत पड़े थे। एक मत अवैध रहा। बाबूराम के निर्वाचित होने पर इं. अरविंद पाल, रघुनाथ सिंह, विवेकानंद शुक्ला, रविचंद पांडेय, राजेंद्र चौधरी, मुरलीधर आदि ने बधाई दी।

टिनिच प्रतिनिधि के अनुसार, साधन सरकारी समिति शिशपुर वार्ड और रमवपुर वार्ड में चुनाव हुआ। शिवपुर के मानिकराम ने प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र को 20 मतों के अंतर से हरा दिया। रमवापुर में यमुना प्रसाद ने प्रतिद्वंद्वी राजमन विश्वकर्मा को दो मतों के अंतर से हराया। चुनाव अधिकारी सेराज अहमद ने बताया कि शिवपुर वार्ड में 36 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि रमवापुर के 14 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Elected-Presidents-Of-Co-operatives-Basti: Baburam, Manikram and Yamuna Prasad became presidents of the cooperative society

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News