श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा 2022? ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2022 ?
मित्रों आज हम जानेंगे कि श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आएगा 2022? ई श्रमिक कार्ड के फायदे 2022 ? ई-श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP 2021, ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, Shramik Card kaise banaye mobile se..
Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi – श्रम कार्ड ₹1000 की पहली किस्त मिलना शुरू
E Shram card me Paisa Kaise check Kare, Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi, श्रमिक का पैसा कब आएगा, Shram card ka Paisa kab milega, e shram card me Paisa kab aaega
श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कब आएगी – देश के करोड़ों श्रमिकों को श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं और श्रमिक कार्ड की पहली किस्त कब से मिलना शुरू होगी इसका इंतजार बेसब्री से है। इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि श्रम विभाग की तरफ से Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi और श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें।
Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi
श्रम विभाग की द्वारा शुरू की गई shramik card yojana से देश के करोड़ों श्रमिक लाभान्वित होंगे। जिन श्रमिकों का shramik card बना हुआ है उन श्रमिकों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा जारी किए गए शासनादेश के अनुसार ₹2000 का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रदेश के करोड़ों श्रमिकों को Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi इसका बेसब्री से इंतजार है क्योंकि सरकार ने इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया है जिसमें उत्तर प्रदेश श्रमिकों को हर महीने ₹500 के हिसाब से 4 माह तक श्रमिक कार्ड में पैसे दिए जाएंगे। सरकार ने इस योजना में कुछ नियम भी बनाए हैं कि किन श्रमिकों को यह श्रमिक कार्ड का पैसा दिया जाएगा जिस की जानकारी यहां पर दी गई है।
Key Highlights of Shramik Card 1st Installment
Post Name | Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi |
Benefit | हर महीने ₹500 |
Beneficiary | Shramik / Labour |
Official Website | eshram.gov.in |
श्रमिक कार्ड पहली किस्त किसे मिलेगी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए शासनादेश में बताया गया कि जिन श्रमिक/ लेबर अथवा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों ने अपना shramik card banvaya है, उन श्रमिकों को सरकार 4 महीने यानी मार्च तक ₹500 का लाभ देगी। लेकिन यह पैसा उन श्रमिकों को नहीं मिलेगा जिन्हें pm kisan samman nidhi yojana का लाभ मिल रहा है और जिन श्रमिकों को किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।
Shramik Card ki Pahli Kist Kab Aaegi
प्रदेश के विभिन्न श्रमिकों को यह जानना आवश्यक है कि श्रमिक कार्ड की पहली किस्त का पैसा कब आएगा या श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आएंगे-
प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक मजदूरों को भरण पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 तक ₹500 देने के लिए शासनादेश जारी कर दिया है। जिसमें श्रमिकों को ₹1000 की दो किस्ते प्रदान की जाएंगी क्योंकि इस योजना में ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर से सुरक्षित और आर्थिक तौर पर श्रमिकों को मजबूती प्राप्त हो सके।
eshram.gov.in register.eshram.gov.in E-Shrmik Card Application Form, ई-श्रम कार्ड पंजीयन फॉर्म, E-Shrmik Card Registration Form, ई-श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म, ई-श्रमिक कार्ड का आवेदन फॉर्म कैसे भरें, E-Shrmik Card Benefit, ई-श्रमिक कार्ड कैसे बनाये, E-Shrmik Card Online Apply, E-Shrmik Card Online Form, ई-श्रमिक कार्ड योजना

ई-श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म:-
केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी मजदूरो के लिए ई-श्रमिक कार्ड योजना को शुरू किया गया है ई-श्रमिक कार्ड योजना (E-Shrmik Card) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है साथ में योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रिकिर्या को शुरू करने के लिए E-shrmik Portel लांच किया गया है E-Shrmik Card के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदूरो को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सभी कल्याण कारी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा.
E-Shrmik Card Yojana में निर्माण श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों, गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, घरेलू श्रमिकों, कृषि श्रमिकों आदि सहित सभी असंगठित श्रमिकों (यूडब्ल्यू) का एक केंद्रीकृत डेटाबेस का निर्माण, आधार के साथ जोड़ा जाएगा आपको इस आर्टिकल में ई-श्रमिक कार्ड से समन्धित सभी प्रकार कि जानकारी को विस्तार से देगे जिसके लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े.
E-Shrmik Card Application Form:-
श्रमिक विभाग द्वारा देश के सभी मजदूरो को आर्थिक स्थिति में सुधार करने और मजदूरो को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से नई नई श्रमिक योजनाओ को शुरू किया जा रहा है जिनका लाभ देश के असंगठित क्षेत्र व संगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी मजदूरो को दिया जायेगा ई-श्रमिक कार्ड योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 38 करोड़ मजदूरो को योजना का लाभ दिया जायेगा.
असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालयद्वारा प्रशासित किया जा रहा है और तदनंतर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं जिन श्रमिको को आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बिच है वो सभी मजदुर ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है.
E-Shrmik Card Registration Form Hilight
योजना | ई-श्रमिक कार्ड योजना आवेदन फॉर्म |
उदेश्य | अंसगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाना |
लाभार्थी | देश के सभी मजदुर (श्रमिक) |
लाभ | मनरेगा, श्रमिक योजना जीवन ज्योति योजना, स्वास्थ्य बिमा, पेंशन योजन, आवास योजना |
योजना शुरू | 19 अगस्त 2021 |
एप्लीकेशन फीस | आवेदन शुल्क 000 रु.| |
आवेदन फॉर्म शुरू | 26 अगस्त 2021 |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन आवेदन |
अपडेट | 2021-22 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://eshram.gov.in/hi |
ई-श्रमिक कार्ड और श्रमिक कार्ड में अन्तर:-
केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरो कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए श्रमिक योजनाओ को शुरू किया जा रहा है जिसमे ई-श्रमिक कार्ड केंद्र सरकार द्वारा शुरू कि गई एक मजदुर योजना है और श्रमिक कार्ड राज्य सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना है जिसमे श्रमिक कार्ड योजना का लाभ राज्य के स्थाई निवासी मजदूरो को दिया जाता है वही ई-श्रमिक कार्ड का लाभ देश के सभी मजदूरो को दिया जायेगा जिन मजदूरो कि आयु 16 से 59 वर्ष के बिच है वो सभी मजदुर e-Shrmik Card बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
ई श्रमिक कार्ड क्या है:-e Shramik Card Kyaa hai:-
ई-श्रम कार्ड पंजीयन 2021- हाल के अपडेट के अनुसार ई श्रम कार्ड देश के सभी राज्यों में सम्पूर्ण रूप से लागू कर दिए गए है साथ में e-SHRAM CARD list भी जारी कर दी गई है जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल में ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन पंजीयन के बारे में बताया था वैसे ही हमने e-श्रम कार्ड लिस्ट (सूचि) के लिए भी अपडेट कर दिया है अब आप अपने राज्य वाइज e-SHRAM लिस्ट देख सकते है तो चलिए जानते है ई-श्रम कार्ड कैसे बनाए व कैसे ई-श्रम कार्ड लिस्ट आदि सम्पूर्ण जानकारी विडियो सहित |
ई-श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म:-
केंद्र सरकार द्वारा देश के मजदुरो के लिए ई श्रमिक कार्ड स्कीम को लांच किया गया है जिसमे सभी मजदूरो को योजना का लाभ लेने के लिए हर एक मजदुर का ई श्रमिक कार्ड बनाया जायेगा इस योजना के तहत सभी मजदुर 26 अगस्त 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इस योजना के तहत मजदूरो को श्रमिक योजनाओ का लाभ दिया जायेगा. श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है
जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा. इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का इष्टतम उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके. आपको इस आर्टिकल में e-Shrmik Card ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या, लाभार्थी लिस्ट, ई-श्रमिक कार्ड योजना, पात्रता, लाभ उदेश्य और दतावेज कि जानकारी को स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप आसानी से e-Shrmik Card बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
ई-श्रमिक के लाभ:-(e-Sharmik Card Ke labh)
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना – इस योजना के तहत लाभार्थी कि आयु 60 वर्ष हो जाने के बाद हर महीने 3,000 रूपये कि पेंशन दी जाएगी.
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) – इस योजना के तहत पंजीकर्त मजदुर कि किसी कारण या किसी कार्य के दोरान म्रत्यु हो जाने पर 2 लाख रूपये कि सहायता राशी दी जाएगी.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) – योजना के अंतर्गत मजदुर कि आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और रुपये दिए जाते है और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख कि सहायता राशी दी जाती है.
- अटल पेंशन योजना – अंशदाता अपनी मर्जी से 1000-5000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकता है, या वह अपनी मृत्यु के बाद पेंशन की संचित राशि भी प्राप्त कर सकता है.
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) – हर महीने 35 किलो चावल या गेहूं, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर का परिवार मासिक आधार पर 15 किलो अनाज का हकदार है. प्रवासी श्रमिकों को जहां भी वे काम कर रहे हैं खाद्यान्न प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) के रूप में लागू किया जा रहा है.
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) – योजना के तहत लाभार्थी को पक्का घर बनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों में 1.2 लाख रुपये की सहायता और रु. पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख तक आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी.
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) – वृद्धावस्था संरक्षण – केंद्रीय अंशदान @ 300 रुपये से 500 रुपये विभिन्न आयु वर्ग के लिए। राज्य सरकार के योगदान के आधार पर मासिक पेंशन 1000 रुपये से 3000 रुपये दी जाएगी.
- आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) – 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज. माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये मुफ्त इलाज करा सकते है.
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC) – यह योजना सफाई कर्मचारियों, हाथ से मैला ढोने वालों और उनके आश्रितों को एससीए/आरआरबी/राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों सहित और भारत और विदेशों में शिक्षा के लिए किसी भी व्यवहार्य आय सृजन योजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
- हाथ से मैला उठाने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (संशोधित) – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे प्रशिक्षणों की सूची से हाथ से मैला उठाने वाले और उनके आश्रितों को उनकी पसंद का कौशल प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा. रुपये का मासिक वजीफा 3000/- (केवल तीन हजार रुपये) या समय-समय पर तय की जाने वाली कोई भी राशि एनएसकेएफडीसी द्वारा प्रेषित की जाएगी.
- दुकानदारों, व्यापारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना – योजना के तहत लाभार्थी 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000/- रुपये की न्यूनतम मासिक सुनिश्चित पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं.
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना (एचआईएस) – लाभार्थी 15,000 रुपये के पैकेज का लाभ उठाएंगे जिसमें पहले से मौजूद बीमारियां और नई बीमारियां दोनों शामिल हैं. चिकित्सा शर्तों के अनुसार राशि के वितरण के मामले में विभाजन इस प्रकार है- मातृत्व लाभ (पहले दो के लिए प्रति बच्चा) – 2500 रुपये, नेत्र उपचार – 75 रुपये, चश्मा – 250 रुपये, घरेलू अस्पताल में भर्ती- 4000 रुपये, आयुर्वेदिक / उन्नानी/होम्योपैथिक/सिद्ध- 4000 रुपये, अस्पताल में भर्ती (प्री और पोस्ट सहित)- 15000 रुपये, बेबी कवरेज-500, ओपीडी और प्रति बीमारी की सीमा- 7500 रुपये स्वास्थ्य बिमा दिया जाता है.
ई-श्रमिक कार्ड योजना:-(E-Shrmik Employment Schemes Benefites):-
- मनरेगा:- योजना के तहत आवेदक प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिनों की सीमा के अधीन, 15 दिनों के भीतर काम करने का हकदार है. नियम और नीतियों के अनुसार वेतन दर में संशोधन किया गया है. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी कि आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है.
- दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना:- ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) का उद्देश्य गरीब ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान करना और उन्हें नियमित मासिक मजदूरी या न्यूनतम मजदूरी से ऊपर की नौकरी प्रदान करना है. योजना के अंतर्गत 15 से 35 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए पात्र हैं. और महिलाओं और अन्य कमजोर समूहों जैसे निःशक्त व्यक्तियों के लिए, ऊपरी आयु सीमा में छूट देकर इसे 45 वर्ष किया गया है.
- दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना:- इस योजना का उद्देश्य गरीबों को वित्तपोषण और सहायता प्रदान करके कौशल और स्व-व्यवसाय को बढ़ाना है योजना के तहत कौशल संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है.
- पीएम स्वनिधि:- इस योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य लाभार्थी को 10,000 रुपये तक कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना है. योजना के तहत फेरीवाले जिनके पास शहरी स्थानीय निकायों (ULB) द्वारा जारी किए गए वेंडिंग प्रमाण-पत्र/ पहचान-पत्र हैं और फेरीवाले, जिनकी सर्वेक्षण में पहचान की गई है, लेकिन उन्हें वेंडिंग प्रमाण-पत्र/ पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है वो सभी योजना के तहत पात्र होगे.
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना:- इस योजना क तहत युवाओं के लिए उपलब्ध कौशल मार्ग पर अवगत विकल्प बनाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र सृजित करना है जिसमे कौशल प्रशिक्षण और प्रमाणन के लिए युवाओं को सहायता प्रदान कि जाएगी साथ में निजी क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए स्थायी कौशल केंद्रों को प्रोत्साहित करना है.
- प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम:- श्रम विभाग द्वारा नए उद्यम स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु योजना को शुरू किया गया है इस योजना का लाभ लेने के लिए विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख रुपये और व्यापार/सेवा क्षेत्र में 5 लाख रूपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं में कार्य करने हेतु कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है. और आवेदन करने वाले आवेदक कि आयु 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है.
E-Shrmik Card Documents:- ई-श्रमिक कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेज:-
- श्रमिक का आधार कार्ड
- आवेदक कि बैंक खाता पास बुक
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- मजदुर का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साईज का फोटो आदि दस्तावेज से आप ईश्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
Shramik Card FAQs
सरकार जल्द ही श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे इसकी पहली किस्त ट्रांसफर कर देगी।
श्रमिक कार्ड पर श्रमिकों को भरण पोषण योजना के तहत पैसे दिए जाते हैं और मुफ्त दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध कराया जाता है जिसमें किसी प्रकार का कोई भी किस्त जमा नहीं करनी होती है।
श्रमिक कार्ड बनाने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है और इसे तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।
श्रमिक कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर registration करना होता है और कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बनाया जा सकता है जिसकी जानकारी इस वेबसाइट में बताई गई है।
No last Date
श्रमिक कार्ड के पैसे आप pfms पोर्टल से चेक कर सकते हैं?