दुबौलिया बाजार बस्ती : मेघूपुर के गन्ने के खेत में मिला नवजात शिशु

Harraiyatimes.com

दुबौलिया विकास क्षेत्र के उमरिया चौकी के अंतर्गत आने वाले ऊंजी ग्राम पंचायत के मेघुपुर गांव के सिवान में गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु दिखाई पड़ा जिसकी सूचना किसी ने उमरिया चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश मिश्र को दी मौके पर उन्होंने पहुंचकर शिशु को बाहर निकला तो देखा उसके दोनों पैर के पंजे को किसी जानवर ने काट लिया है, शिशु करीब 10 से 12 घंटे का बताया जा रहा है। गांव के बादमा देवी पत्नी रामउजागीर व सरोज पत्नी राम सूरत के मदद से गन्ने के खेत से बाहर निकलवा कर उसकी साफ सफाई कराई गई, और एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर इलाज हेतु लाया गया उसका इलाज करा कर चाइल्डलाइन टीम के सदस्य चंदन शर्मा और सीमा चौधरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर सुपुर्द किया गया।