दुबौलिया (बस्ती) : कक्षा 11 की छात्रा का छत के कुंडे से लटका मिला शव

Dubaulia (Basti): The body of a class 11 student found hanging from the ceiling

दुबौलिया ( बस्ती) :

Advertisement

थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में कक्षा 11 की छात्रा का घर में छत में दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

तिघरा गांव निवासी ब्रह्मादीन की 18 वर्षीय बेटी अंकिता रोज भोर में चार बजे उठ जाती थी। रविवार को परिवार के लोगों ने उसका कमरा बंद पाया। जिस पर बाहर से आवाज लगाने लगे। अन्दर से कोई आवाज न आने पर लोगों ने दरवाजे को किसी तरह से खोल कर देखा तो अंकिता छत के कुंडे से दुपट्टे से लटक रही थी। ब्रह्मादीन के पांच बच्चों में दो बेटे एवं तीन बेटियां हैं। अंकिता सबसे बड़ी थी। ब्रह्मादीन विदेश में रहते हैं। बच्चे अपनी मां के साथ घर पर रहते हैं। घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Advertisement