Dubauliya Bazar Basti, शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
बौलिया। ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबौलिया ( Block Sansadhan kendra Dubauliya) में स्कूल न जाने वाले बच्चों का चिन्हीकरण, पंजीकरण, नामांकन के लिए हर दिन आए स्कूल “शारदा” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक को नोडल बनाकर नोडल शिक्षकों का बैच बनाकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबौलिया ( Block Sansadhan kendra Dubauliya) पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण, पंजीकरण, नामांकन हेतु हर दिन आए स्कूल “शारदा” कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के एक अध्यापक को नोडल बना कर तीन दिवसीय प्रशिक्षण 28दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 30 तक चला। एआरपी रवि शंकर यादव, अनिल तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, महेन्द्र ने अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष वर्ग के स्कूल न जाने वाले बच्चों का चिन्हीकरण नामांकन पर बल देते हुए नामांकन आयु संगत कक्षा में प्रवेश कराने हेतु विशेष बल दिया गया।