Dubauliya Bazar Basti News: लारा में ट्रेलर छप्पर के मकान में घुसा,बाल-बाल बचे लोग
Dubauliya Bazar Basti News |
घर के बाहर सो रहे लोग बाल-बाल बचेबा, बाइक हुई छतिगस्त
दुबौलिया। दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग लारा के पास बीती रात करीब 2:30 बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर छप्पर के मकान में घुस गई जिससे बाहर सो रहे लोग बाल-बाल बच गए वहीं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा गाय को भी चोटें आई।
लारा गांव निवासी सचिन कुमार ने बताया कि बीती रात 2:30 बजे हम लोग सो रहे थे कि टेलर यूपी 78 जीटी 2251अनियंत्रित होकर मेरे मकान में घुस गई बाहर चारपाई पर एक ईंट का टुकड़ा गिरते ही हम लोग जाग गए। देखा कि मेरे मकान में टेलर घुसी हुई है और मेरी बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। खूटे पर बंधी गाय को भी चोटें आई हैं। हम लोगों ने गाड़ी चालक को पकड़कर बैठाए इतने में गाड़ी चालक शौच के बहाने निकला और फरार हो गया हम लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी है मौके पर पहुंची डायल 112 जांच पड़ताल किया है।
घटना में परिवार के लोग बाल बाल बच गए हैं वही छप्पर का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई है।
Read also : Crime News Today: मुठभेड़ में फायरिंग कांड का आरोपी शूटर गिरफ्तार