दुबौलिया थाना क्षेत्र बस्ती : निमंत्रण से लौट रहे तीन दोस्त आपस में भिड़े, एक की मौत

दुबौलिया थाना क्षेत्र बस्ती : निमंत्रण से लौट रहे तीन दोस्त आपस में भिड़े, एक की मौत

Advertisement

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के भरवटिया गाव निवासी हनुमान, बाबा और गप्पू सोमवार की रात गांव के ही रामदीन चौहान के घर निमंत्रण पर गये थे। रात दस बजे निमंत्रण से आते समय किसी बात को लेकर तीनों आपस में भिड़ गये। जमकर हुई मारपीट में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजन हनुमान को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले गये। जहां पर चिकित्सक ने हनुमान (50) को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया की देर रात आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Read also : UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को डीएम ने दिया सम्मान

Advertisement