दुबौलिया थानाक्षेत्र Basti News: ब्लैकमेलिंग से परेशान प्रेमिका ने कराई हत्या
Dubauliya Bazar Basti News | Harraiya times
बस्ती। दुबौलिया थानाक्षेत्र के कनघुसरा गांव के विकास चौधरी की हत्या की गुत्थी सुलझ चुकी है। प्रेम त्रिकोण और ब्लैकमेलिंग के घालमेल में विकास को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस हत्या में नामजद कथित प्रेमिका और उसके दो रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ के बारे में पुलिस अभी कुछ बताने से बच रही है लेकिन सूत्रों के मुताबिक आरोपी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से भी संबंध होने की बात सामने आ रही है। जिसके कारण वह विकास चौधरी को नजरअंदाज करने लगी थी। मगर, विकास चौधरी अपने पुराने संबंधों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था। इससे आजिज आकर योजनाबद्ध ढंग से उसे मौत के घाट उतार दिया गया। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, पुलिस ने पूरी छानबीन कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। शनिवार को पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को बाबा राम निहालदास कुटी उमरिया के पास स्थित रिंग बांध के नीचे संदिग्ध हाल में विकास उर्फ विक्की चौधरी (22) का शव मिला था। शुरुआती जांच में स्पष्ट नहीं हो रहा था कि इसकी हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डी टूटने और खून के थक्के जमने की बात सामने आने के बाद साफ हो गया कि विकास की हत्या की गई सी। घटना के दूसरे दिन विकास उर्फ विक्की के भाई महेश चौधरी ने गांव की ही युवती (कथित प्रेमिका), उसके परिवार वालों व रिश्तेदारों (नाम पता अज्ञात) के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। तहरीर और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई।
सोशल मीडिया पर संपर्क में रहते थे दोनों
– विकास उर्फ विक्की के भाई महेश चौधरी ने तहरीर में बताया है कि उनका छोटा भाई विकास चौधरी का प्रेम संबंध गांव की लड़की के साथ करीब एक से डेढ़ साल से था। उसके परिजनों को इस संबंध से आपत्ति थी। विकास व युवती व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत किया करते थे। आरोप है कि 28 मार्च की रात आठ से नौ बजे के बीच युवती ने विकास को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद अपने परिजन व रिश्तेदारों के साथ मिलकर धोखे से विकास उर्फ विक्की की हत्या करवा दी। अगले दिन 29 मार्च की सुबह करीब छह बजे युवती ने उन्हें संदेश भेजा कि उनका भाई मेरे घर के पीछे पड़ा है। महेश के अनुसार, जब मौके पर पहुंचा तो विकास उर्फ विक्की की मौत हो चुकी थी।
दो भाइयों में छोटा था विकास
- दुबौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊंजी के राजस्व गांव कनघुसरा निवासी विकास चौधरी (22) के पिता लालजी का काफी पहले निधन हो चुका है। वह दो भाइयों में छोटा था। स्नातक में प्रवेश लेने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। घर पर रहकर खेती करने के साथ ट्रैक्टर चलाता था। साथ ही अग्निवीर योजना के जरिए फौज में भर्ती की तैयारी भी कर रहा था।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News
Dubaulia police station area Basti News: Troubled by blackmailing, girlfriend got murdered