Dr. Sanjay Chauhan Basti News : भाजपा को सिरे से नकार देंगे मतदाता, बनेगी सपा की सरकार-डा. संजय चौहान

Dr. Sanjay Chauhan Basti News : भाजपा को सिरे से नकार देंगे मतदाता, बनेगी सपा की सरकार-डा. संजय चौहान

Voters will completely reject BJP, will form the government of SP – Dr. Sanjay Chauhan

Basti | Harraiya Times News Service

‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ, जनवादी जन क्रान्ति यात्रा’ का हुआ स्वागत बस्ती । जनवादी पार्टी शोसलिस्ट की ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ, जनवादी जन क्रान्ति यात्रा’ के बस्ती पहुंचने पर सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ ही शोसलिस्ट पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल नेताओं, कार्यकर्ताओं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

जनवादी पार्टी शोसलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय चौहान

जनवादी पार्टी शोसलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय चौहान ने बड़े वन के निकट एक होटल के परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि उनकी यात्रा देवरिया से आरम्भ हुई, यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से गुजरते और जन जागरण करते हुये 1 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। पत्रकारों से बातचीत में डा. संजय चौहान ने कहा कि कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोग इलाज, आक्सीजन के अभाव में जान देने को मजबूर हुये, लाशों को गंगा सहित अनेक नदियों में मजबूरन प्रवाहित कर दिया गया। भाजपा की सरकार में अमीर और अमीर किन्तु गरीब लगातार गरीब होते हुये, लोगों का रोजी रोजगार छिन गया। आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता इसका हिसाब लेंगे।

डा. संजय ने कहा कि सूबे में समाजवादी पार्टी

डा. संजय ने कहा कि सूबे में समाजवादी पार्टी की मजबूत सरकार बने इस उद्देश्य को लेकर जन जागरण अभियान जारी है। ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ, जनवादी जन क्रान्ति यात्रा’ मंे जिस प्रकार से लोगों का स्नेह मिल रहा है उससे तंय है कि भाजपा को मतदाता सिरे से नकार देंगे। यात्रा का स्वागत करने वालों में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, जयन्ती लाल बालकदास चौहान, प्रदीप चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, विनोद चौहान, रमेश चौहान, रामचरन चौहान, हरिश्चन्द्र, सीताराम, राम बुझारत, बरखू, डा. जी.सी. चौहान के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।

Dr Sanjay Singh Chauhan janwadi party, Sanjay Chauhan , Sanjay Chauhan politician, संजय चौहान जनवादी पार्टी या संजय सिंह चौहान जनवादी पार्टी (sanjay singh chauhan janwadi party)

संजय चौहान जनवादी पार्टी या संजय सिंह चौहान जनवादी पार्टी (sanjay singh chauhan janwadi party) कौन है

SANJAY SINGH CHAUHAN Overview

Name DR. SANJAY SINGH CHAUHAN ( संजय चौहान)
PartyJanvadi Party ( socialist ) जनवादी पार्टी
Affiliated Party Samajwadi party ( समाजवादी पार्टी )
FatherAchhe Lal
Birthplace Gazipur
Age45
AddressVillage Barhara, Post Turna, Tehsil Saidpur, Dist. Ghazipur Pin 233306
state Uttar Pradesh
Almameter Allahabad Agriculture Institute
Education M.Sc. Ag

Dr Sanjay Singh Chauhan janwadi party, Sanjay Chauhan , Sanjay Chauhan politician, संजय चौहान जनवादी पार्टी या संजय सिंह चौहान जनवादी पार्टी (sanjay singh chauhan janwadi party)

Dr Sanjay Singh Chauhan janwadi party News