Dowry System: Fight for demand of dowry
बस्ती। महिला थाना में पुरानी बस्ती के लोहिया नगर इटैलिया निवासी सविता उर्फ कनिज ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर पति नुरुलहुदा ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पंद्रह मई को मारापीटा। पुलिस ने डीपी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।