Basti: डीएम सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस का लिया जायजा

Rate this post

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  डीएम सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस का जायजा लिया. जिसमें उन्होंने पाया कि लगभग 199 मामले पोर्टल पर लंबित हैं। अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं अराजी के प्रकरणों में लेखपाल अथवा राजस्व टीम के भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की फोटो उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करायी जाये।उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच के लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए. जाति, आय प्रमाण पत्र एवं पारिवारिक हितलाभ प्रकरणों, स्थिति प्रमाण पत्र के संबंध में तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करें। अन्यथा दोषी अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में हुई गैर कर बैठक में एडीएम अभय कुमार मिश्रा ने गहन समीक्षा की. उन्होंने कहा कि स्टाम्प एवं पंजीयन के संबंध में स्टाम्प आयुक्त मनोज शुक्ला को वार्षिक लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. स्टाम्प आयुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्टाम्प राजस्व में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

अपर जिलाधिकारी ने आबकारी, राजस्व, खनन, बिजली, नगर पंचायत/नगर पालिका, संभागीय परिवहन, मंडी परिषद, खाद्य एवं सुरक्षा, बाट एवं माप, बिक्री कर, लोक निर्माण विभाग, श्रम एवं प्रवर्तन विभाग एवं महत्वपूर्ण विभागों की राजस्व प्राप्तियों की समीक्षा की. संयुक्त मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, सीआरओ नीता यादव, डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव, एसडीएम जीके झा, गुलाब चंद्र, शैलेश दुबे, अतुल आनंद, केशरी नंदन, निखिलेश वर्मा, नवीन सिंह, अनिल राय, अरुण प्रकाश चौबे आदि उपस्थित थे।