Basti News: सूर्यबक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के सभागार में सोमवार को स्मार्ट फोन का किया गया वितरण

बस्ती : सूर्यबक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के सभागार में सोमवार को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। 144 छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं की दशा एवं दिशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है। छात्रों को स्मार्ट फोन मिलने से उन्हें नवीन ज्ञान मिलने के साथ ही उनका बौद्धिक विकास होगा। छात्र इंटरनेट की मदद से काफी कुछ नई चीजें सीख सकते हैं। पढ़ाई में उनकों काफी सहूलियत मिलेगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के साथ-साथ माता-पिता के नाम को आगे बढ़ाने के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई करनी चाहिए। संसाधनों का सही दिशा में अगर प्रयोग करने पर सफलता जरूर मिलेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन प्राचार्य डा. अजीत प्रताप सिंह ने किया।

नोडल अधिकारी अरुण कुमार पांडेय, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आलम चौधरी, गिरीश पांडेय, पिटू तिवारी, डा. राकेश कुमार यादव, विजय पाल सिंह, उमेश श्रीवास्तव, शमशाद आलम, संतोष कन्नौजिया, अशोक चौधरी, राधेश्याम पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। 162 छात्र- छात्राओं को मिला स्मार्टफोन

जासं, कुदरहा, बस्ती : कुदरहा विकास क्षेत्र भगवानदास महाविद्यालय सिकंदरपुर में सोमवार को बीए तृतीय वर्ष के 162 छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि सिकंदरपुर ग्राम प्रधान पंकज पांडेय व नोडल अधिकारी, बीडीओ अनिल कुमार यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि स्मार्ट फोन से बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी। साथ ही साथ अधिकांश प्रश्नों का जवाब गूगल के माध्यम से बच्चों को आसानी से मिलता रहेगा। नोडल अधिकारी व खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहां कि स्मार्ट फोन मिलने से छात्रों को नवीन ज्ञान मिलने साथ उनका बौद्धिक विकास होगा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

संस्थापक ओम प्रकाश यादव, बिजली गिरी, रवि प्रकाश, हीरालाल, रोशन यादव,अमरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।