Basti News: किलकारी अस्पताल कप्तानगंज में शुक्रवार देर रात मरीजों के परिजन व अस्पताल कर्मियों के बीच विवाद

Rate this post

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  किलकारी अस्पताल कप्तानगंज में शुक्रवार देर रात मरीजों के परिजन व अस्पताल कर्मियों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मरीज के परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा गया. मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया। मरीज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कप्तानगंज कस्बे के बिजली घर के पास निजी किलकारी अस्पताल संचालित है। जहां शुक्रवार की शाम कप्तानगंज क्षेत्र के बेलसाड गांव की दो वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया, जो खाना बनाते समय जल गई.

डॉक्टर ने 200 रुपये फीस लेकर बच्ची को भर्ती कर लिया. रात करीब साढ़े 10 बजे डॉक्टर ने बच्ची को छुट्टी दे दी. भुगतान के दौरान 123 को लेकर मरीज के परिचारक और अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। मामला मारपीट में बदल गया।