बस्ती न्यूज़ डेस्क: जिले की दो ग्राम पंचायतों रामनगर प्रखंड के मैलानी उर्फ हिंदनगर और सोनघाट के मुजेहना के ग्राम प्रधानों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत अधिकारिता पुरस्कार। यह पुरस्कार प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री स्तर से दिया गया। दोनों ग्राम पंचायतों को यह सम्मान गांव के विकास में 35 बिंदुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए मिला है.
सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने रामनगर प्रखंड के मैलानी उर्फ हिंदनगर के मुखिया भुनेश्वरी को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं सौघाट प्रखंड के मुझना ग्राम प्रधान दुधनाथ चौधरी को पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति, प्रखंड प्रमुख अभिषेक कुमार व अन्य ने प्रधानमंत्री की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.