Basti: पकोलिया थाना क्षेत्र के पिरेला गांव में छत की रेलिंग गिरने से एक बालक की मौत

Rate this post

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  पकोलिया थाना क्षेत्र के पिरेला गांव में छत की रेलिंग गिरने से एक बालक घायल हो गया. अचानक तेज आंधी के दौरान हुए हादसे में घायल आठ वर्षीय विवेक की देर रात मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. परिजन शव लेकर घर आए और अंतिम संस्कार किया।

पिरेल्ला गांव निवासी सत्यदेव मौर्य का आठ वर्षीय पुत्र विवेक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर से निकलकर अपने दूसरे घर की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि शफी के घर के बगल के गांव में पहुंचकर अचानक तेज आंधी चली। इस दौरान शफी मोहम्मद की छत की रेलिंग टूटकर उन पर जा गिरी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन जिला अस्पताल बस्ती ले गए। डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। देर रात लखनऊ अस्पताल पहुंचने से पहले ही विवेक की रास्ते में ही मौत हो गई।