Death-in-accident : ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
गोटवा,बस्ती: बस्ती-कलवारी मार्ग (Basti Kalwari Road) पर नगर थाना क्षेत्र (Nagar Thana) के खुटहन के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गय। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नगर बाजार मृत्युंजय पाठक ने बताया हादसे के बाद ट्रक को ट्रेस कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम भौंसिहापुर निवासी 21 वर्षीय सद्दाम शनिवार की शाम करीब छह बजे नगर बाजार के तरफ से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस्ती-कलवारी मार्ग पर स्थित खुटहन के पास बस्ती के तरफ से आंबेडकरनगर की ओर जा रहे ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इसके बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला। पुलिस ने सद्दाम को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।