Dead-Body-found-Kaptanganj-Basti: बस्ती: तीन दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, गांव में मचा हड़कंप

Rate this post

Dead-Body-found-Kaptanganj-Basti: बस्ती: तीन दिन से लापता युवक का तालाब में मिला शव, गांव में मचा हड़कंप

Dead-Body-found-Kaptanganj-Basti: Basti: Dead body of youth missing for three days was found in the pond, there was a stir in the village

कप्तानगंज, हर्रैया टाईम्स

बस्ती जिले में पिछले तीन दिनों से घर से लापता कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुबौली दुबे ( Dubauli Dubey ) गांव निवासी 40 वर्षीय रामू चौधरी का गुरुवार दोपहर बाद करचोलिया व माझा गांव के बीच स्थित मढ़नी तालाब में उतराता शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन परिवार वालों व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

रामू चौधरी (Ramu Chaudhary )…

परिवार वालों के मुताबिक रामू चौधरी सोमवार दोपहर बाद घर से बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। तीन दिन तक खोजबीन करने के बाद परिजनों ने बुधवार को कप्तानगंज पुलिस को उनकी गुमशुदगी की सूचना भी दी थी। गुरुवार दोपहर बाद उनका शव तालाब में उतराने की सूचना मिलते ही पिता रामकेश पत्नी सावित्री चौधरी व पुत्रियों आस्था व आभा पर मानो पहाड़ टूट पड़ा।

प्रधान प्रतिनिधि बुद्धीसागर दुबे (Budhisagar Dubey)

प्रधान प्रतिनिधि बुद्धीसागर दुबे (Budhisagar Dubey) सहित मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाने का प्रयास किया। टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने पंचनामा भरवा कर शव को अंत्यय परीक्षण के लिए भेज दिया। एसओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।