📍बस्ती | हरैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस :
मुंडरेवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 193 सी के पास रविवार को क्षत-विक्षत मिले महिला की शव की शिनाख्त संतकबीरनगर के दुधारा थानांतर्गत सालेपुर की मीरा देवी के रूप में हुई। उसके पुत्र सोनू ने पहचान की।
मृतका के बेटे ने बताया कि शनिवार से ही उसकी मां घर से कहीं चली गई थीं। खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा था।