Dead-Body-found: बनकटा गांव के पास रेल लाइन पर मिला युवक का शव
📍बस्ती | हरैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस
कोतवाली क्षेत्र के बनकटा गांव के समीप मंगलवार को सुबह रेल लाइन पर युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, सिर धड़ से अलग था।
ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली के पटेल चौक चौकी प्रभारी सर्वेश चौधरी आरक्षी रामस्वरूप चौहान व अमरजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर आसपास मौजूद लोगों से शिनाख्त करने को कहा, लेकिन पहचान नहीं सका। उसके शरीर पर आसमानी रंग का शर्ट तथा नीले रंग जींस है।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई लगती है। जेब से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके।