Basti News: साइबर सेल ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी किए गए 11 हजार 6 सौ 60 रुपये खाते में वापस कराएं

Rate this post

बस्ती:  साइबर सेल ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी किए गए 11 हजार 6 सौ 60 रुपये खाते में वापस कराएं है। साइबर क्राइम थाने ने धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के खाते में वापस कराया 11 हजार 6सौ 67 रुपया। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने टीम के साथ वापस कर आया पैसा ।

पीड़ित विपिन यादव के खाते में वापस कराया रुपया। पीड़ित विपिन यादव ने साइबर क्राइम थाने में प्रस्तुत होकर धोखाधड़ी कर 11 हजार 6 सौ 60 निकाल लेने की दी थी लिखित शिकायत।

पैसा वापस कराने में साइबर क्राइम थाना के SI अवधेश वर्मा,SI हरेंद्र चौहान ,हेड कांस्टेबल मनिंद्र प्रताप चंद्र ,मनोज राय रहे शामिल।  पैसा वापस कराने में साइबर क्राइम थाने की मिताली द्विवेदी, बबीता यादव,शिवम यादव, राजेश यादव भी रहे शामिल