Dubauliya News Harraiya Times :
दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरयू नदी के टकटकवा के पास सुबह एक घडियाल का शव दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग ने पहुंचकर बाहर निकाला और पशु चिकित्साधिकारी की टीम ने पोस्टमार्टम किया। दुबौलिया थाना क्षेत्र टकटकवा गांव के निक्ट टकटवा के पास घडियाल मिलने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं वन विभाग की दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घडियाल को बाहर निकला। इसके बाद पशु विभाग को सूचना दी।
वनरेंजर कप्तानगंज अजय कुमार
वनरेंजर कप्तानगंज अजय कुमार ने बताया कि टकटकवा के पास घडियाल का शव फिला है। टीम ने पहुंचकर घडियाल को बाहर निकालकर पशु चिकित्साधिकारी टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद घडियाल का दफन कर दिया गया। इस मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।