Crime News Gotwa Basti : बाग में पेड़ की डाल से लटका मिला युवक का शव, ओठघनपुर कला गांव का मामला

Rate this post

Crime news | Nagar Thana, Basti | 14/08/2021

Suicide News Gotwa Basti , Nagar Thana

गोटवा, बस्ती: नगर थानाक्षेत्र के ओठघनपुर कला गांव के बाहर बाग में 32 वर्षीय युवक का शव पेड़ की डाल से लटका पाया गया। मौके पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।

ओठघनपुर कला गांव का मामला

ओठघनपुर कला गांव के बाहर बाग में राहगीरों ने शुक्रवार की शाम पेड़ की डाल से युवक का शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था। आशंका है कि युवक की हत्या कर उसे रस्सी से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। मौके प्रभारी निरीक्षक नगर अरविद कुमार कोरी ( Arvind Kumar Kori ),उप निरीक्षक शशि शेखर सिंह ( Shashi Shekhar Singh) व फोरेंसिक टीम के सदस्यों ने पहुंचकर जांच की। मृतक के जेब से एक तंबाकू की पुड़िया, चूना व 10 रुपये बरामद हुए हैं। उसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार प्रथम दृष्टया फांसी लगा कर आत्महत्या का मामला

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। बहरहाल स्पष्ट वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आसपास के थानों पर मृतक की फोटो भेज कर शव की शिनाख्त में मदद मांगी गई है।

Crime News Gotwa Basti संक्षिप्त विवरण

न्यूज़क्राइमन्यूज़
जनपदबस्ती
थानानगर
गांवओठघनपुर कला
स्रोत दैनिक जागरण