Crime-News-Basti-Rudhauli: सरसों काटने गई महिला की गला काटकर हत्या
Rudhauli Basti News:
बस्ती के रुधौली थाना इलाके के सेमरा गांव में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव खेत में मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के बस्ती रुधौली थाना इलाके के सेमरा गांव में महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या कर दी है। रविवार सुबह खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
कुछ देर बाद उसकी पहचान सेमरा गांव के रहने वाली इलायची देवी पत्नी राम नरेश के रूप में पहचान की गई। बताया जा रहा है कि उसका पति राम नरेश विदेश में मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चों में दो रोजीरोटी के सिलसिले में अहमदाबाद रहते हैं।
एक बेटा घर पर मां के साथ रहता था। उसके बेटे का कहना है कि शनिवार को उसकी मां सरसों काटने गई थी मगर घर नहीं लौटी। उसके घर न लौटने के बावजूद बेटे ने पुलिस को सूचना नहीं दी गई। एसएचओ संजय कुमार का कहना है कि शव कब्जे में लेकर सभी पहलुओं पर जानकारी ली जा रही है।
Crime-News-Basti-Rudhauli: Woman who went to cut mustard was strangled to death
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News