Crime News Basti : मुंडेरवा में कट्टा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Crime News Basti : मुंडेरवा में कट्टा-कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम व एसएसआई अशोक कुमार की टीम ने गुरुवार को दिन में आरोपी विकास करवल निवासी करवल कालोनी किठूरी थाना मुण्डेरवा को एक देशी तमंचा 312 बोर व कारतूस के साथ मुण्डेरवा गांव तिराहा से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ पूर्व में आबकारी अधिकारी अधिनियम समेत अन्य धाराओं पांच मुकदमे मुंडेरवा थाने में पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अखण्ड प्रताप, हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव व कांस्टेबल दयाराम यादव शामिल रहे।

read also :