Crime News basti :जमीन की रंजिश में भैरोपुर में घमासान,चली गोली
पैकोलिया (बस्ती)। थानाक्षेत्र के भैरोपुर गांव में सोमवार सुबह जमीन की रंजिश में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने मारपीट कर दूसरे पक्ष की महिलाओं को घायल कर दिया। इस दौरान कट्टे से फायर करने की भी बात सामने आई है। जिसकी गोली एक महिला के पैर में लगी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों पर हत्या के प्रयास, लूट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
read also : LPG Subsidy Rule Change 2022|अब सिर्फ इन लोगों को 200 रुपये छूट |
भैरोपुर गांव निवासी सीताराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे जमीन की रंजिश को लेकर गांव के जगदीश, शिवमूरत, राहुल, राम सिंह व रोहित, शकुंतला पत्नी रामलौट, अमेरिका लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और घर की महिलाओं को मारने-पीटने लगे। सीताराम के मुताबिक उसी दौरान जगदीश ने मेरी पत्नी वंदना को जान से मार डालने की नीयत से कट्टे से फायर कर दिया। गोली दाहिने पैर में पीछे की तरफ लगी जिससे वह घायल होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ीं। आरोप है कि उक्त लोग सोने की चेन, झुमकी व मोबाइल भी छीन लिया है। शोर मचाने पर लोग बचाव के लिए दौड़े तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मारने पीटने से मेरी भयहु संगीता व इन्द्रावती को भी चोटें आई हैं। घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर भेजा गया है। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि घायल महिला के पति सीताराम वर्मा की तहरीर पर सात लोगों पर मारने-पीटने, हत्या के प्रयास, बलवा तथा छिनैती का मुकदमा दर्ज किया गया है।
See also : Crime News Basti: पेड़ से लटका मिला नाबालिग प्रेमी युगल का शव, रहस्य बनी यह एक बात