Basti News
बस्ती: बस्ती जिले (Basti News) के कलवारी थाना के संगरिया गांव के पास आज 15 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बच्चे की हत्या बड़ी बेरहमी से की गई। दरिंदों ने बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को सड़क के किनारे फेंककर फरार हो गए, अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
सुबह के वक्त जब राहगीरों की नजर सड़क किनारे एक बच्चे के शव पर पड़ी तो भारी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर एसपी गोपाल चौधरी, सीओ और फॉरेंसिक टीम मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। बच्चे के शव को पुलिस ने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नहीं हो सकी शव की पहचान
पुलिस आसपास के स्थानीय लोगों से शव की पहचान कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। ऐसे में लगता है कलवारी थाना क्षेत्र हत्या कर शव ठिकाने लगाने का नया अड्डा बनता जा रहा है। कुछ महीने पहले सुल्तानपुर के एक युवक की हत्या कर शव को कलवारी थाना क्षेत्र में ठिकाने लगाया गया था।
सीओ विनय चौहान ने बताया की खेत में अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है, पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
Check Also : बस्ती से लखनऊ तक बस का किराया कितना है ?
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News