Crime News Basti: The dead body of the married woman was found hanging from the noose, the matter of the city police station area
नगर बाजार, बस्ती , हरैया टाईम्स : नगर थानांतर्गत कसैला में एक विवाहिता का शव घर में छत की कुंडी से लटकता मिला। पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दिए बिना परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रास्ते में रोक लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार कोरी ( Arvind Kumar Kori) ने बताया कि मृतका के मायके वाले भी सूचना पाकर आ गए हैं।
संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत कोहना ..
संतकबीरनगर जिले के महुली थानांतर्गत कोहना निवासी राम असारे की पुत्री नेहा (23) की शादी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कसैला निवासी भीमशंकर पुत्र बहराम के साथ सात जुलाई 2020 को हुई थी। बताया जा रहा है कि कामकाज की तलाश में भीम शंकर करीब ढाई माह पूर्व दिल्ली गया। रविवार को परिवार के लोग सुबह सात बजे एक आयोजन के सिलसिले में बाहर गए थे। घर पर नेहा अकेली थी।
कमरे में टीवी भी चल रही थी और दुपट्टे से शव लटका हुआ था
दिन में गांव के ही एक व्यक्ति ने नेहा के ससुर को फोनकर बताया कि घर में छत की कुंडी से उसका शव लटक रहा है। जानकारी पाकर परिजन आनन-फानन में घर पर पहुंच गए। परिजनों के अनुसार कमरे में टीवी भी चल रही थी और दुपट्टे से शव लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दिये बिना शव को उतार कर दाह संस्कार के लिए ट्रैक्टर ट्राली से ले जाने की तैयारी होने लगी। सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार कोरी टीम के साथ गांव में पहुंचे। ट्राली पर लादकर ले जाए जा रहे शव को रास्ते से वापस गांव भेजा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
Read Also : Harraiya Latest News : दो पक्षों में मारपीट,चार घायल