Success Story special:
आल इंडिया में प्रथम स्थान पाकर सीताराम यादव ने बढ़ाया जिले का मान
बस्ती। जिले के दुबौलिया ब्लाक के टेड़वा गांव के रहने वाले सीताराम यादव का चयन भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में रिसर्च एसोसिएट पद पर चयन हुआ है।
उन्होंने आल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान पाकर बस्ती जिले सहित अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
उन्होंने हॉई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली से की इसके बाद वह प्रयागराज इलाहाबाद से बीएससी व एमएससी किया।
पढ़ाई की लगन ने उन्हें लगातार एक नई मंजिल का रास्ता दिखाया।
उन्होंने जेआरएफ की परीक्षा पास कर पीएचडी भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया।
पढ़ने में बचपन से ही रुचि रखने वाले सीताराम यादव ने अपने पिता किसान छट्टीलाल व गृहणी माता के सपने को साकार करने के लिए निरन्तर परिश्रम का सिलसिला जारी रखा और उन्होंने अपने परिश्रम के बूते आल इंडिया रैंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चार बहनों और दो भाइयों में वह बहनों के बाद तीसरे नंबर के भाई हैं छोटी बहन प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका है एवम छोटा भाई सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगा है।छोटे भाई व बहन भी नवोदय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके हैं।
उन्होंने परिवार में शिक्षा का अच्छा माहौल बनाकर सभी भाइयों एवं बहनों को शिक्षा के क्षेत्र अग्रणी किया।
उनके चाचा आर बी यादव उपायुक्त श्रम एवं रोजगार विभाग जनपद अम्बेडकर नगर में कार्यरत है। जिनसे उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने की प्रेरणा मिली।
परिवार के लोगो मे इस मुकाम को हासिल करने पर हर्ष का माहौल हैं।