Corruption News Harraiya Basti: जमीन की पैमाइश को लेकर राजस्व निरीक्षक घनश्याम चौधरी ने मांगी 10 हजार की रिश्वत..

Corruption News Harraiya Basti: जमीन की पैमाइश को लेकर राजस्व निरीक्षक घनश्याम चौधरी ने मांगी 10 हजार की रिश्वत..

बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के हर्रैया तहसील में तैनात एक राजस्व निरीक्षक को घूस लेते हुए रंगे हाथों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।       

पुलिस की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने राजस्व निरीक्षक घनश्याम चौधरी को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। राजस्व निरीक्षक द्वारा जमीन की पैमाइश को लेकर मनोज श्रीवास्तव से 10 हजार रूपये की मांग की गयी थी।  

इसकी शिकायत मनोज श्रीवास्तव द्वारा गोरखपुर स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कार्यालय में की गयी थी। गिरफ्तार राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कप्तानगंज थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

Read Also: Train Accident: बस्ती में ट्रेन हादसे में जेई की मौत