Corruption-News-Basti : पेट्रोल की जगह डाला डीजल जमकर हुए बवाल, मुकदमा दर्ज़

Rate this post

भानपुर, बस्ती | Harraiya Times News Service ;

गाड़ी में पेट्रोल की जगह डीजल डालने का विरोध करने पर पेट्रोल पंप कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा है। मामले में सोनहा पुलिस ने थाना क्षेत्र के असनहरा पेट्रोल पंप के कर्मियों सहित 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।


पुलिस को दिए तहरीर में जयराम चौधरी ( Jairam Chaudhary ) निवासी बड़ौगी का आरोप है कि 10 अक्तूबर की रात को पौने नौ बजे उनके रिश्तेदार गाड़ी लेकर असनहरा पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गए। जहां पेट्रोल पंप कर्मी को पैसा देकर पेट्रोल डालने के बाद पर्ची देने को कहा। लेकिन पंप कर्मी ने पर्ची नहीं दिया। वाहन चालक जब गाड़ी लेकर वहां से आगे बढ़ा तो कुछ ही दूर जाने पर उसकी गाड़ी बंद हो गई। जब गाड़ी ठीक कराने के लिए मैकेनिक बुलाया गया तो उसने गाड़ी बंद होने का कारण पेट्रोल की जगह डीजल डालना बताया। इस बात को लेकर जब वाहन चालक ने पंप कर्मियों से शिकायत की पंप कर्मियों ने अपशब्द कहते हुए उसे मारने के लिए दौड़ा लिया। इसी प्रकरण में पेट्रोल पंप मालिक केके सिंह की तहरीर पर जयराम चौधरी सहित 20 अन्य के विरुद्ध भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच चौकी इंचार्ज असनहरा जनार्दन प्रसाद को सौंप दी गई है।

Read | Petrol-Diesel-Price-in-Basti : बस्ती में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?

Highest Price In November₹107.89 On November 03
Lowest Price In November₹ 96.15 On November 18
Monday, November 1, 2021₹107.54
Thursday, November 18, 2021₹96.15
Overall Price Difference₹-11.39